गांव के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे — राजेन्द्र राठौड़

0
385

नाकरासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साईंस लैब् व आर्ट एण्ड क्राफ्ट भवन का हुआ शुभारंभ

चूरू। ग्राम पंचायत नाकरासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में साईंस लैब् व आर्ट एण्ड क्राफ्ट भवन का शुभारंभ बुधवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना आर्य पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण उप जिला प्रमुख महेंद्र सिंह न्योल पंचायत समिति चूरू के प्रधान दीपचंद्र राहड़ सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की वे ग्रामीण विकास के उद्देश्य के साथ निरंतर काम कर रहे है जिसके चलते गांव के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा हालांकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है परंतु फिर भी वे लगातार विधायक विकास कोष से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करवाने को संकल्पित है।इस अवसर पर राठौड़ ने कहा वर्तमान प्रदेश सरकार की नाकामी की वजह से प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो गया है उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा स्वीकृत अनेक ग्रामीण विकास की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है इससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता में भारी रोष है और आने वाले चुनाव मेंप्रदेश की जनता इसका माकूल जवाब कांग्रेस को देगी ।

15 लाख के निर्माण कार्य की घोषणा

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गांव में दस लाख रुपए की लागत से अंबेडकर भवन बनाने की घोषणा की, इसके अतिरिक्त पांच लाख की लागत से हरिजन शमशान भूमि पर टिन सेट बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा स्कूल में इंटरलॉक लगाने की भी घोषणा की। राठौड़ ने वर्तमान में फैल रहे करोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको कोरोना गाइड लाइन की पालना अवश्य करनी चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि कोरोना से बचने के लिये मास्क लगाना ही इसका सर्वश्रेष्ठ उपाय है।उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे करोना से लड़ाई में प्रशासन की मदद करें एवं प्रशासनिक गाइडलाइन की अनुपालना अवश्य करें।
नाकरासर गांव के लोगों ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के सामने अनेक प्रकार की मांग रखी जिन मांगों के लिए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शीघ्र ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच राधेश्याम पांडेय ने की। सरपंच मीरा देवी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिषेक चोटिया, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मदन गोपाल, बालान रणवीर कस्वां, आदिल खान व सचिन जांगिड़ सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here