कोविड की स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए करें सतत प्रयास : गौतम

0
354

चूरू। जिला स्तरीय कोविड टीकाकरण व कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर एडीएम गौतम ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, स्थिति पर नियंत्रण के लिए जरूरी है कि इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाए और नियन्त्रण के लिए सतत प्रयास किये जायें।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस दौरान जिले में कोविड रोगियों की स्थिति, ऑक्सीजन बैड की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति, दवाइयां व अन्य संसाधनों की उपलब्धता के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि जिले में दवाइयां व अन्य संसाधन सन्तोषजनक हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार से फ्रंट लाइन वर्कर व साठ साल से बड़े व्यक्तियों को, जिनकी दूसरी खुराक को 39 सप्ताह हो गए हैं, को बूस्टर डोज लगानी शुरू हो गई है।
बैठक में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की चर्चा करते हुए सेम्पलिंग बढाने पर जोर दिया गया। बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम एम पुकार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भंवर लाल सर्वा, अधीक्षक डी बी अस्पताल डॉ शरद जैन, अधीक्षक ए एन एम टी सी बजरंग हर्षवाल, सी डी पी ओ सीमा सोनगरा, मनोज गर्वा, सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here