तस्करों पर चूरू पुलिस का प्रहार

0
551

 आॅपरेशन प्रहार के तहत 6 लाख रूपये का अवैध डोडा पोस्त बरामद, 2 गिरफ्तार दवाओं की आड़ में छिपा कर हिमाचल ले जा रहे थे अवैध डोडा पोस्त

चूरू। अवैध नशे के कारोबारियों पर चूरू पुलिस ने करारा प्रहार करते हुए दवाओं की आड़ में छिपाकर हिमाचल ले जा रहे अवैध डोडा पोस्त को बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया है।चूरू पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी कंटेनर ट्रक में दवाईयों के कार्टन के बीच छिपा कर 150 किलो डोडा पोस्त हिमाचल ले जा रहे थे। दूदवा खारा थानान्तर्गत पुलिस के जवानों ने नेशनल हाईवे 52 पर नाकाबंदी के दौरान शनिवार रात्रि को एक ट्रक को रूकवाया जिसका आगे का हिस्सा टूटा हुआ था। पूछताछ करने पर ड्राइवर ने दवाईयों की बिल्टी दिखाई। दौनों आरोपियों के घबराने पर पुलिस का शक बढ गया। कंटेनर की तलाशी ली गई तो दवाईयों के कार्टन के बीच पांच कट्टों में भरा अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दौनों आरोपियों धकडू माजरा निवासी मोहिन्द्र सिंह तथा निचली संधौली निवासी जसवीर सिंह लबाणा को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे अवैघ डोडा पोस्त को मध्यप्रदेश से हिमाचल प्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान सदर थाना के थानाधिकारी हंसराज लूणा को सौंप दिया है।पुलिस के अनुसार जब्त अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रूपये बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ के नेतृत्व में कांस्टेबल जयप्रकाश, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, सुरजभान, सुरेन्द्र कुमार और संजय कुमार शामिल रहे। साइबर सैल के कांस्टेबल सुनील का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here