गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर किया राठौड को अर्पित की श्रद्धांजलि
चूरू । पूर्व सांसद और पूर्व विधायक स्व. मोहरसिंह राठौड़ की 96वीं जयंती पिंजरापोल सोसायटी गौशाला में बुधवार को गायों को गुड़ खिलाकर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सर्वहितकारी सभा, सांसद मोहरसिंह राठौड़ स्मृति संस्थान, श्री बणीर स्मारक समिति और करणी सेना के संयुक्त तत्वावधान में गौशाला में अंधी, बहरी ओर अपाहिज गायों को गुड़,दलिया खिलाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सांसद मोहरसिंह को याद करते हुये उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर चूरू जिले में उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाष डाला। सभी ने अपने जीवन में मोहरसिंह के विचारों को अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर चूरू बालिका महाविद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्य राजेश मंडावावाले, सर्वहितकारी सभा के संजय बजाज, मोहरसिंह राठौड़ स्मृति संस्थान के ट्रस्टी विमलसिंह राठौड़, करणी सेना के जिलाध्यक्ष प्रदीपसिंह ढाढर, पूरणसिंह चलकोई, आलोकसिंह टकणेत, सुदीप्त राठौड़, क्षत्रपालसिंह, दीपक सिंह, राजवीर सिंह, जगदीश माली आदि उपस्थित थे।