मायड़ भाषा की फिल्म बावळती के पोस्टर का हुआ विमोचन हुआ

0
640

चूरू। चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी मायड़ भाषा की फिल्म बावळती के पहले पोस्टर का विमोचन रविवार को चूरू के नगर श्री सभागार में हुआ। फिल्म निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि चूरू नगरपरिषद के प्रथम सभापति एवं वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान कांग्रेस पर्यारण प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुश्ताक खान थे। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम चोटिया, पार्षद आबिद मोयल, फिल्म श्बावळतीश् की अभिनेत्री गीतिका डीगवाल दिल्ली, फिल्म श्छोरो नम्बर वनश् के अभिनेता अफजल हसन गोरी, फिल्म श्आपां नै तो बेटी बचानी हैश् के अभिनेता नागेन्द्र सिंह शेखावत विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर लेखक शिव नन्दन शर्मा, अभिनेता गजानंद प्रजापत व बाबूलाल तुनगरिया, गीतकार रफीक राजस्थानी, अभिनेत्री चन्द्र कांता चंद्रेश, खलनायक हरि किशन हरनी, अभिनेत्री नूर कथूरिया, राज रावल, गीतांजलि, कमल कुमार, मंगल व्यास भारती, संगीतकार राजेन्द्र शरनोट, कैमरामैन व एडिटर पंकज सोनी, संजय सिंह शेखावत, विकास स्वामी, श्याम सिंह राजवी, फूलसिंह, रोमिल सिंह, मेनपाल सिंह, गोपाल सिंह सहित कलाकार व यूनिट से जुड़े सदस्य उपस्थित थे। यहां पोस्टर विमोचन के बाद पर्यावरण प्रेमी अमरसिंह किशनावत को चन्द्र वृक्ष मित्र अवार्ड से सम्मानित किया गया। यहां एलआईसी के विकास अधिकारी सुरेंद्र बाकोलिया व बिमला देवी बाकोलिया की ओर से कलाकारों का अभिनन्दन किया गया। यहां माधव शर्मा, मुस्ताक खान, राधेश्याम चोटिया, अफजल हसन गोरी, गीतिका, नागेन्द्र सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए मायड़ भाषा में फिल्म बनाने की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here