चूरू। जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को रूद्रापुर उत्तराखंड में सिल्वर जीतकर आई राजस्थान टीम के नरेंद्र सैनी, इंटर यूनिवर्सिटी खेलकर लौटी आशा गुर्जर एवं खेल प्रशिक्षक सरस्वती मुंडे का सम्मान किया गया। ।जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल न केवल व्यक्ति का मनोरंजन करते हैं, अपितु मनुष्य का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास इससे होता है। उन्होंने कहा कि खेल जगत में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं, विद्यार्थियों को पूरे समर्पण के साथ अपने-अपने खेल में ध्यान लगाना चाहिए। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि चूरू ने देवेंद्र झाझड़िया, डॉ कृष्णा पूनिया, मंजुबाला स्वामी सहित अनेक बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं। नए खिलाड़ियों को इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। डीईओ (माध्यमिक) निसार अहमद खान ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों से परिचय करवाया।।उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) धर्मपाल धांधू ने बताया कि 28 से 31 दिसंबर तक रूद्रापुर उत्तराखंड में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कबड्डी प्रशिक्षक सरस्वती मुंडे के मार्गदर्शन में राजस्थान टीम को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। नरेंद्र सैनी ने इस टीम की कप्तानी की। इसी प्रकार अशा गुर्जर ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में इंटर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस दौरान ओलंपिक संघ के ठाकुर मल शर्मा, रामसिंह सिहाग, पवन कुमार पूनिया, संदीप सूरा, नथूराम सैनी, भागीरथ गुर्जर सहित स्टेडियम से जुड़े खिलाड़ी छात्र एवं छात्रा मौजूद रहे।