राजगढ़ के उपजिला अस्पताल तथा चूरू के ढाढ़र व चांदगोठी व यूपीएचसी का किया विशेष निरीक्षण

0
554

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर रहा फोकस, लू-तापघात एवं मौसमी बीमारियों की तैयारी का भी लिया जायजा

चूरू। मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं का गुरूवार को विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देशन में संचालित हुए इस अभियान के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, मौसमी बीमारियों, लू-तापघात व गर्मी जनित बीमारियों के प्रबंधन संबंधी तैयारियों का सघन निरीक्षण किया गया ।
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ मुकेश डिक्रीवाल ने राजगढ़ के उपजिला चिकित्सालय व पीएचसी चांदगोठी तथा चूरू ब्लॉक के ढाढ़र चिकित्सा संस्थान एवं यूपीएचसी वार्ड 8 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण सेवाओं का सघन निरीक्षण किया। साथ ही, मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर आमजन को जागरूक भी किया गया।

2672 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई

आरसीएचओ डॉ अहसान गौरी ने बताया कि गुरुवार को आयोजित पीएमएसएमए पर गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच एवं सभी चिकित्सा संस्थान पर परामर्श सेवाएं दी गईं। इस दौरान 2672 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वार्ड नंबर 8 में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच एवं बरतें जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बबीता कुल्हरी निःशुल्क सेवाएं देकर परामर्श दिया।

इन बिंदुओं के आधार पर हुआ निरीक्षण

आरसीएचओ डॉ अहसान गौरी ने बताया कि परियोजना निदेशक डॉ मुकेश डिक्रीवाल ने पीएचसी चांदगोठी व पीएचसी ढाढ़र तथा यूपीएचसी वार्ड 8 निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान के भवन की स्थिति, साफ-सफाई, प्रसूति नियोजन दिवस, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच, शिशु टीकाकरण, चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा संस्थान की उपलब्धि आदि को देखा गया । इसके आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार सुविधाओं को और बेहतर बनाने की कार्ययोजना तैयार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों की मौसमी बीमारियों एवं लू व तापघात से निपटने की तैयारियों का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान राजगढ़ बीसीएमओ डॉ मनोज झाझडिया, पीएमओ डॉ हर्षिता राव, पीएचसी चांदगोठी चिकित्सा अधिकारी विकास पूनियां, पीएचसी ढाढ़र चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम बानो, यूपीएचसी वार्ड नंबर 8 के चिकित्सा अधिकारी डॉ भावेश, बीपीएम धर्मपाल, फलोरोसिस सलाहकार मनीष कुमार, डीआईसी मैनेजर बिजेन्द्र भाटी मौजूद रहे । इस दौरान आरबीएसके कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई।

पुलिस की आपणी सखी टीम की सजगता से टला हादसा, एस पी जय यादव ने पूरी टीम को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here