शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर करें कार्य: वर्मा

0
594

जिला कलक्टर ने वीसी के जरिए एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश, कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान तथा अन्य मसलों पर भी समीक्षा कर दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने सभी एसडीएम एवं ब्लॉक सीएमओ से कहा है कि वे जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर कार्य करें और समुचित मॉनीटरिंग से यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति कोरोना रोधी टीकाकरण से वंचित नहीं रहे।जिला कलक्टर गुरुवार को विभिन्न मसलों पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थेे। जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड महामारी के प्रसार की आशंका के बीच कोविड वैक्सीनेशन अत्यंत महत्त्वपूर्ण है और हमें आमजन को यह समझाना होगा कि कोविड वैक्सीनेशन कैसे उनके लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि प्रथम और द्वितीय डोज से वंचित लोगों की लिस्ट बनाकर ठीक से मॉनीटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति वैक्सीनेटेड हो।इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करवाएं और कोविड जांच के लिए सैंपलिंग बढाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि एक जनवरी से शुरू हो रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में प्रभावी कार्यवाही करें ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को इसका समुचित लाभ मिले। उन्होंने कहा कि एसडीएम प्रशासन शहरों के संग अभियान की समुचित मॉनीटरिंग करें और प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप व मेगा शिविरों का भी इस तरह प्रबंधन व प्रचार-प्रसार करें कि लोगों को इसका समुचित लाभ मिले।जिला कलक्टर ने सुजानगढ़ में चाईनीज मांझा विक्रय पर गुरुवार को की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए हुए कि चाईनीज मांझा से हो रही दुर्घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं तथा इन्हें रोकने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में सभी संबंधित अधिकारी मिलकर कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने रैन बसेरों में आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने और इंदिरा रसोई योजना की समुचित मॉनीटरिंग के निर्देश दिए।इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, एएसपी योगेंद्र फौजदार, एसडीएम राहुल सैनी, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, तहसीलदार धीरज झाझडिया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ महेश मोहन लाल पुकार, लोहिया कॉलेज प्राचार्य दिलीप पूनिया, डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here