पॉलीथिन पर प्रतिबंध में आमजन की जागरुकता महत्त्वपूर्ण: वर्मा

0
456

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला वन एवं पर्यावरण समिति की बैठक में पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण से जुड़े विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श हुआ तथा पॉलीथिन उपयोग के खिलाफ प्रभावी अभियान पर बल दिया गया।इस मौके पर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा कि पॉलीथिन के कारण अनेक तरह की पर्यावरणीय समस्याएं पैदा होती हैं, अतः इस पर लगे प्रतिबंध की पालना के लिए सभी संबंधित विभाग प्रभावी कार्यवाही करें तथा आमजन भी इस संबंध में जागरुक हों। उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से इस बारे में जागरुकता अभियान चलाने तथा पॉलिथिन के बड़े स्टॉक आदि की सूचना देने के लिए भी कहा।उप वन संरक्षक सविता दहिया ने विभाग की ओर से प्रस्तावित पौधरोपण, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यदि चारदीवारी से घिरी कोई जगह उपलब्ध है तो वहां विभाग की ओर से पौधरोपण करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी वन्य जीव के शिकार आदि के बारे में आमजन वन विभाग को सूचित कर सकते हैं।एएसपी योगेंद्र फौजदार ने कहा कि पॉलिथिन व प्रतिबंधित चाईनीज मांझा पर कार्यवाही के लिए पुलिस, वन विभाग एवं नगर निकाय की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जा सकता है। उन्होंने इस तरह की कार्रवाई के लिए पुलिस की ओर से पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया।
बैठक के दौरान जागरुकता के लिए आमजन को कपड़े के थैले वितरण करने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में सीईओ रामनिवास जाट, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित संबंधित अधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here