‘फाजिल्का के रक्षकों’ का सम्मान करने के लिए तैयार  फाजिल्का

0
493

जयपुरभारत की जीत इस ऐतिहासिक दिवस की 50 वीं वर्षगांठ पर, “विजय दिवस” 16 और 17 दिसंबर 2021 को उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जा रहा है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी I
इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी सप्त शक्ति कमान की  चेतक कोर/अमोघ डिवीजन और “शहीदों की समाधि” ट्रस्ट द्वारा की जा रही है, जो फाजिल्का के प्रमुख निवासियों का एक मानद नागरिक निकाय है।
शहीदों का आभार व्यक्त करने और युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए फाजिल्का विजय दिवस दो दिन का मनाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें I
16 दिसंबर को भारतीय सेना द्वारा 1971के युद्ध के मैदान को जीवंत करने के लिए फाजिल्का शहर में एक विजय मार्च का आयोजन किया जा रहा है। विजय दिवस के आयोजन का भव्य समापन17 दिसंबर  को  असफवाला युद्ध स्मारक में होगा,जो एक अद्वितीय स्मारक है, जिसे स्थानीय समुदाय द्वारा एक तीर्थ के रूप से सम्मानित किया जाता है। इस युद्ध स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए वरिष्ठ सेना और राज्य के अधिकारियों द्वारा युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करना शामिल होगा। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी और सैनिक भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here