प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने को लेकर सीएम से मिले रूकमानंद स्वामी

0
188

जयपुर। मंगलवार को सीएम हाऊस मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लाडनू विधानसभा के कांग्रेस युवा नेता रूकमानंद स्वामी ने मुलाकात कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने को लेकर पत्र शोंपा। पत्र मे बताया की ग्राम पंचायत लैडी में गाडोदिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सन् 1979 से संचालित है। स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में 04 ग्राम पंचायतें जिनमें 09 उप स्वास्थ्य केन्द्र सलंग्न है। इन ग्राम पंचायतों के 15 अधिक राजस्व ग्राम जिनकी लगभग आबादी 30000 स्वास्थ्य सेवाओं के लिये निर्भर करती है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से ग्राम पंचायत मिठड़ी 23 कि.मी. दूरी एवं पंचायत समिति निम्बीजोधा 25 कि.मी. पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है। स्थानीय क्षेत्र से मैन हाईवे गुजरता है जो सालासर से निम्बीजोधा के लिये व दूसरा हाईवे मिठड़ी से निम्बीजोधा 50 कि.मी. के बीच एक भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है।
अन्य संसधानों के अभाव से स्थानीय नागरिकों हृदयघात जैसी बीमारियों में अविलम्ब चिकित्सा के अभाव के कारण मौत हो जाती है। यहाँ की अधिकांश जनसंख्या कृषि कार्य पर निर्भर है जिससे अधिकांश समय सर्पदंश के कारण से चिकित्सा सेवाओं के अभाव में अकाल मृत्यु हो जाती है। स्त्रीयों के गर्भकाल में कई बार तुरन्त चिकित्सा सेवा नहीं मिल पाती है जिससे भी इनकी मृत्युदर बढ़ रही है। कई बार शल्य चिकित्सा का लाभ भी समय पर नहीं मिल पाता है जिससे नागरिकों की अकाल मृत्यु हो जाती है वैसे उक्त बातों का हमारी सरकार पूर्ण रूप से सजगता से लाभ नागरिकों को पहुंचाने का प्रयास रहा है । आपके द्वारा कुशल नेतृत्व व जननायक की भावना के अनुसार कार्य किये जाते रहे है। इसलिए गाडोदिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लैडी तहसील लाडनूं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here