जिला कलक्टर ने शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लिए निर्देश दिए

0
249

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने अधिकारियों से कहा है कि वे आमजन को बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी जरूरी सुविधाएं समुचित ढंग से मुहैया कराएं तथा लोगों की समस्याओं का बेहतरीन ढंग से समाधान करें। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण को लेकर राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है। इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
जिला कलक्टर सोमवार को अपने कक्ष में आयोजित अत्यावश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक और कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आशंकाएं बलवती हो रही हैं, ऎसे में जरूरी है कि हम ऎहतियात के तौर पर किए जाने वाले समस्त कार्य करें और संक्रमण की स्थिति में महामारी से लड़ने के पूरे इंतजाम करें। इसके लिए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सबसे ज्यादा जरूरी है। हमें इस दिशा में अधिक गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की पहली और दूसरी खुराक बाकी है, उन्हें चिन्हित कर वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करें। जिनका प्रथम डोज बाकी है, उनकी सूची बनाकर विशेष प्रयास करें। सरदारशहर क्षेत्र में इस दिशा में विशेष प्रयासों की जरूरत है। जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड नियंत्रण से जुड़े कन्संट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट आदि संसाधन फंक्शनल हों, यह सुनिश्चित करें। घर-घर सर्वे को प्रभावी बनाएं और जिन लोगों को कोरोना संबंधित लक्षण लगें, उनके सैम्पल लेकर कोविड जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारी पूरी निष्ठा और सकारात्मक सोच के साथ काम करें और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दें। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों के पंजीयन, चिरंजीवी शिविरों के बेहतरीन आयोजन और शिविरों में दी जा रही सेवाओं का समुचित प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये।

अत्यावश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रशासन गांवों की संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान के बचे शिविरों में सेवाओं में बेहतरी लाएं और अब तक हुए शिविरों में मिले प्रकरणों का समुचित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने डिमांड राशि जमा करा रखी है, उनके घरेलू बिजली कनेक्शन आवश्यक तौर पर करवाएं।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, पीएचईडी एसई जेआर नायक, प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, डीआरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया, एडिशनल सीएमएचओ डॉ. बीएल सर्वा, डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ शरद जैन, रामचंद्र गोयल सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here