शिक्षा मंत्री एवं स्वायत शासन मंत्री से मिले मण्डेलिया

0
254

चूरू। पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी मकबुल मंडेलिया मंगलवार को जयपुर में शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी कल्ला, स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली और उर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से मिले तथा चूरू विधानसभा क्षेत्र में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से अवगत करवाते हुए जिले के विकास पर चर्चा की।मंडेलिया ने मंत्रिमण्डल के सदस्यों से योजनाओं पर चर्चा करते हुए जिले की विपरीत परिस्थितियों से अवगत कराया और कहा कि रोजगार के संसाधन न्यून होने व बारानी खेती और खारे पानी के कारण चूरू जिला अत्यन्त पिछड़ा हुआ है। इसलिाए चूरू को विशेष दर्जा देना चाहिए ताकि मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप जिले का विकास हो और गरीब और किसान को लाभ मिल सकें। मण्डेलिया ने शिक्षा मंत्री से धरने पर बैठे मदरसा पैराटीचर और उर्दू शिक्षकों की मांगों पर चर्चा करते हुए मांगों के निस्तारण किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने चूरू विधानसभा क्षेत्र की सिरसली में माध्यमिक विद्यालय, ढाढरिया में उमावि और राणासर में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की मांग की। मण्डेलिया ने स्वायत शासन मंत्री से चूरू शहर के जोहरी सागर क्षेत्र में व्याप्त गंदे पानी की समस्या तथा विभिन्न प्राजेक्ट बनाकर बजट स्वीकृत करने की मांग की तो धरीवाल ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव से मिलकर मोतीसर से बाढकी रोड तक सडक की मांग की तो जाटव ने शीघ्र ही इसकी स्वीकृति का आश्वासन दिया। मंडेलिया ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से योजना पर चर्चा की और जलदाय मंत्री महेश जोशी जल जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाने की आवश्यकता जताई की। इस दौरान नारायण बालाण आदि कार्यकर्ता उनके साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here