चूरू। पशु चिकित्सक संघ की चूरू जिला इकाई की ओर से रविवार को सर्किट हाऊस में राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा चूरू जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला का प्रथम बार चूरू आगमन पर सम्मान किया गया।
इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा ने उन्हें जिले में विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पशुधन एवं पशुपालन विकास के लिए समुचित कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान संघ सदस्यों ने पशुपालन विभाग के गौशाला प्रभारी डॉ निरंजन चिरानिया के साथ पिछले दिनों हुए दुर्व्यवहार के आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि मेहरी पुरोहितान निवासी कानसिंह राजपुरोहित ने डॉ चिरानिया के साथ अभद्र भाषा में बातचीत करते हुए गाली-गलौज की और एक लाख रुपए मांगने का झूठा आरोप भी लगाया जबकि डॉ चिरानिया अपनी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने के लिए जाने जाते हैं। इस दौरान डॉ ओमप्रकाश आर्य, डॉ निरंजन चिरानियां, डॉ ओमप्रकाश गुडेसरिया, डॉ सुनील मेहरा, डॉ पवन सहारण, डॉ मनोज नैण, डॉ नीतू ढाका आदि मौजूद थे।