हो समुचित प्रचार-प्रसार, अल्पसंख्यकों को योजनाओं का मिले भरपूर लाभ : कस्वां

0
323

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के पंद्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

चूरू। अल्पसंख्यक कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं एवं योजनाओं पर व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि जिन बिंदुओं में विभागों की प्रगति कमजोर है, वे विभाग समुचित कार्य योजना बनाकर काम करें और सरकार की मंशा के मुताबिक अल्पसंख्यकों को इन योजनाओं का समुचित लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की योजनाओं में अल्पसंख्यकों को समुचित लाभ मिलना चाहिए ताकि वे विकास की मुख्यधारा में बने रह सकें।।बैठक को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए संचालित योजनाओं और उन को दिए जाने वाले लाभ के बारे में समुचित प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि अल्पसंख्यकों को योजनाओं की जानकारी मिले और वे समय पर योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन कर सकें। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं और 15 सूत्री कार्यक्रम की समुचित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए।जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 सूत्री कार्यक्रम एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह समयबद्ध ढंग से विभिन्न योजनाओं के बारे में समुचित सूचना उपलब्ध कराएं और यह देखें कि उनके विभाग से संबंधित बिंदु में प्रगति कमजोर नहीं रहे।बैठक में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, प्रधानमंत्री जन कौशल विकास योजना, अल्पसंख्यक ऋण योजना सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं पर समुचित विचार विमर्श कर निर्देश दिये गए।इस दौरान जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज खान, कार्यक्रम अधिकारी गफ्फार खान, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक संजय कुमार सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here