इन्वेस्टर सम्मिट में हो अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी : वर्मा

0
511

चूरू। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनवरी में होने वाली राजस्थान इन्वेस्टर सम्मिट 2022 की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट हॉल में बैठक का आयोजन किया गया।।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि सम्मिट का सफलतम आयोजन हो और ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों की सहभागिता इसमें सुनिश्चित हो, इसके लिए हम सभी को मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने उद्योग महाप्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियो से कहा कि वे सम्मिट को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने औद्योगिक संगठन प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिले में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल बनाने में समुचित सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक वातावरण बनेगा तो लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।जिला उद्योग व वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि इसके संबंध में निवेशकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समुचित प्रयास किये जा रहे हैं। औद्योगिक संघ के धर्मेंद्र बुडानिया सहित अन्य उद्यमियों ने उपयोगी सुझाव दिए। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here