कोरोना की तीसरी लहर से बचाने की तैयारियों में जुटे चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़

0
629

चूरू तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के लिए लॉंच किया चूरू मॉडल प्रोग्राम, विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में नियुक्त किए दो— दो कोरोना योद्धा, ग्रामीणों को संक्रमण के बारे में करेगें जागरूक, घर—घर जाकर करेगें ग्रामवासियों की स्वास्थय जांच

चूरू। उपनेता प्रतिपक्ष व चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए कमर कस ली है।राठौड ने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की अवेयरनेस व ग्रामीणों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य के साथ राजस्थान का प्रथम ग्राम स्तरीय ‘चूरू मॉडल प्रोग्राम बुधवार को पंचायत समित स्तर पर लॉंच किया है।इस प्रोग्राम के तहत चूरू विधानसभा क्षेत्र के समस्त 108 गावों में दो दो कोरोना योद्धाओं की नियुक्ति की गई है। इन कोरोना योद्धाओं को विधायक द्वारा थर्मल गन, आक्सीमीटर आदि मुहैया करवाए गए है जिसकी सहायता से ये गांव के प्रत्येक घर में जाकर गांववासियों का स्वास्थय परीक्षण करेगें।साथ ही आपात स्थिति में बिमार व्यक्ति को इलाज के लिए स्वयं के वाहन से अस्पताल पंहुचाने की व्य​वस्था भी करेंगें।उन्होनें महामारी के इस समय में ‘जंहा बिमारी वहीं उपाचार’ के मंत्र को सार्थ करने की जरूरत बताते हुए विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के लिए आक्सीमीटर, थर्मल गन व 2000 दवाई किट भी भिजवाए है। साथ ही विधानसभा क्षेत्र की समस्त पीएचसी के लिए एक—एक आक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी भिजवाए है। उपनेता प्रतिपक्ष व चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इलाज के लिए क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए।उन्होने कोरोना योद्धाओं की नियुक्ति के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण, डॉ. वासुदेव चावला, बसंत शर्मा को हर हफ्ते व्यक्तिगत रूप से सभी कोरोना योद्धाओं से संवाद करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी क्रम में आज चूरू पंचायत समिति में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने वर्चुअली प्रेसवार्ता की। इस प्रेस वार्ता में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के इस प्रथम ग्रामीण क्षेत्र के कार्यक्रम को लॉन्च करके उन्हें अत्यधिक खुशी हो रही है उन्हें विश्वास है कि इस कार्यक्रम से जहा बीमार वही उपचार का मंत्र सार्थक होगा उन्होंने कहा कि चूरू विधानसभा के सभी गांवो में 2,2 कोरोना योद्धाओ को नियुक्त किया गया है जिन्हें थर्मल सकैनोर ,ऑक्सिमिटर और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दवाइयों की 10 किट पंचायत समिति चूरू द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।गांव के सरपंच को सूचित करके कोरोना योद्धाओ के घर पर स्टीकर लगाया जाएगा जिससे ग्रामीण संपर्क साध सके।कोरोना योद्धा द्वारा आरंभिक लक्षण द्वारा थरमामीटर द्वारा तापमान व ऑक्सिमिटर द्वारा ऑक्सीजन मापने व सरकार द्वारा निर्धारित दवाइया वितरित किये जाने के लिए वर्चुअली चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षित भी करवाया जाएगा तथा इसके लिए सप्ताह में दो बार वो स्वयं, प्रधान दीप चंद राहड़,प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य हरलाल सहारण, डॉ वासुदेव चावला पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत शर्मा वर्चुअली कोरोना योद्धाओ से संवाद करेंगे।उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना काल मे कोई भूखा ना सोये इसके तहत जरूरत मंद लोगो की सूची भी बनाएंगे ताकि उनको सहायता पहुचाई जा सके ।राठौड़ ने कहा कि गांव में कोरोना संक्रमित रोगी की मृत्यु होने पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार करने के लिये प्रेरित किया जाएगा । कोरोना योद्धा शहरी तर्ज पर गांव में भी माइक्रो काँटेन्मेंट जोन चिनिहित कर कोरोना की चैन को तोड़ने का काम करेंगे।साथ ही ग्रामीणों को वेक्सिनेशन के लिये प्रेरित करेंगे।उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चिन्हित योद्धा ग्रामीणों को झोला छाप डॉक्टरों से सावधान रहने तथा बीमार होंवे पर नजदीक चीब और बीब पर इलाज करवाने के लिये पेरित करेंगे। कोरोना योद्धा जहा बीमार वही उपचार जैसे मंत्र पर अग्रसर होकर सोशल मीडिया के द्वारा लोगो को संदेश भी भेजते रहेंगे।राठौड़ ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इन कोरोना योद्धाओ की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण ने कहा कि उपनेता प्रतिपक्ष के प्रयासों से अब ग्रामीण स्तर तक इन सुविधाओं के पहुचने से हम जल्द ही इस महामारी पर काबू पा लेंगे। इस अवसर पर पंचायत समिति चूरू के प्रधान दीप चंद राहड़ ने कहा कि उपनेता प्रतिपक्ष के निर्देशन में हम लगातार सेवा कार्यो में जुटे रहेंगे और लोगो के जीवन को बचाने के लिये जो जरूरत होगी वो प्रयास किये जायेंगे। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ वासुदेव चावला ने रखते हुए कहा कि उपनेता प्रतिपक्ष के निरंतर प्रयासों से इन कोरोना योद्धाओ की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रो में की गई है आशा है कि ये सभी योद्धा लगातार सेवा कार्यो में जुटे रहेंगे उन्होंने बताया कि चूरू में संचालित अटल संजीवनी सयंत्र से चूरू विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में दो दो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जायेंगे। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख महेंद्र सिंह न्योल, नगर मंडल अध्यक्ष दीन दयाल सैनी, जिला आई टी संयोजक रमेश शर्मा, जिला प्रवक्ता सुशील लाता, मंडल महा मंत्री चंद्र प्रकाश शर्मा, सुनील खटीक, मंडल आई टी संयोजक अशोक तंवर, युवा मोर्चा के गोपाल बालान, अनिता जोशी, ताराचंद भाम्भू, मनोज सैनी, सरपंच फोरम अद्यक्ष बलवीर भाम्भू मनोज श्योपुरा , जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here