चूरू। जिला मुख्यालय स्थित लोहिया महाविद्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वर्तमान में जारी डेंगू के प्रकोप को देखते हुए कॉलेज की एनसीसी एवम् एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में यह रक्तदान शिविर हुआ।
शिविर के उद्घाटन के दौरान लोहिया परिवार के प्रतिनिधि हुकमीचंद लोहिया, एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल पंकज व कर्नल रमेश, प्राचार्य प्रो महावीर सिंह , एनएसएस जिला समन्वयक डॉ जे बी खान, वरिष्ठ संकाय सदस्य दिलीप सिंह पूनिया, प्रो सुरेश कुमार के अतिरिक्त एनएसएस व एनसीसी अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।।शिविर के दौरान चूरू जिले में रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अमजद तुगलक और डा वासुदेव चावला का भी सम्मान किया गया। एनसीसी प्रभारी अधिकारी ले. हेमंत मंगल ने बताया कि शिविर में 35 रक्त यूनिट्स दान किया गया।एनएसएस समन्वयक शांतनु डाबी ने बताया कि कैंप में एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।महाविद्यालय के डा हेमंत मंगल, प्रो जावेद खान, नरेश शेखावत, राजीव मीना व नरपत सिंह ने भी रक्तदान कर उदाहरण पेश किया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो जावेद खान, प्रो लालचंद चाहर व प्रो विनीत ढाका व स्टोर प्रभारी नरेश शेखावत ने सहयोगी भूमिका निभाई।।