चूरू। जिला मुख्यालय जी.के मॉल में स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रधांपूर्वक पुष्प चढाकर श्रधांजलि दी गई । इस अवसर पर जिला प्रवक्ता रधुनाथ खेमका ने कहा कि इन्दिरा गांधी आयरन लेडी के रूप में लोकप्रिय हुवी जिनका राष्ट्र निमार्ण में अभुतपूर्व योगदान रहा बीसुका पूर्व उपाध्यक्ष आषाराम सैनी ने कहा इन्दिरा जी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दुर्गा बताया। इस अवसर पर नानकराम डुडी, पूर्व संरपच जंगषेर खां, वरिष्ठ नेता दलिप सिंधी, योगेष पुनिया, राकेष चोधरी, महमुद खान, मुकेष शर्मा आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे ।