238 दिव्यांगों को मिलेंगे सहायक उपकरण

0
384

परीक्षण शिविर : गुरुवार को 170 दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण

चूरू। द न्यू इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड की सीएसआर कार्यक्रम के तहत जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु गुरुवार को राजकीय कन्या छात्रावास, चूरू में उपकरण चिन्हीकरण विशेष परीक्षण शिविर आयोजित हुआ।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि परीक्षण शिविर में कुल 170 दिव्यांगजन चिन्हित किये गये, जिन्हें 283 चिन्हित सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों को 54 मोटरयुक्त ट्राईसाईकिल, 42 ट्राई साईकिल, 4 स्मार्ट कैन, 26 व्हील चेयर, एक डेजी प्लेयर, 42 क्रेच, 44 श्रवण यंत्र, 10 एल्बो क्रेच, 21 छड़ी, 12 कैलीपर्स, 2 कृत्रिम अंग, 17 एमआर कीट, 2 रोलेटर, एक स्मार्ट केन वितरित किये जायेंगे। शिविर में एल्मिको टीम के अस्थि विशेषज्ञ अशोक कुमार साहु, दयानन्द यादव, उमेश शर्मा, ऑडियो लोजिस्ट सुश्री चेतना खण्डेलवाल ने चिकित्सकीय सेवाएं दी। शिविर में रॉयल विकलांग संस्थान के पदाधिकारी अख्तर खान एवं मधुर स्पेशल स्कूल की व्यवस्थापक अंजू नेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने एल्मिको टीम सदस्यों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here