पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल जरूरी : वर्मा

0
695

राजस्व वन महोत्सव में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा सहित राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों ने किया पौधरोपण

चूरू। राजस्व वन महोत्सव अंतर्गत गुरुवार को जिलेभर में राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण और पारिस्थितिकी संतुलन के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण जरूरी है। चूरू जैसे मरूस्थलीय जिले में हमें प्रत्येक अवसर पर पौधरोपण करना चाहिए। इस मानसून के दौरान हमने जिले में अच्छा पौधरोपण किया हैं, हमें लगाए गए पौधों के सर्वाइवल की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। कलक्टर ने इस दौरान घर-घर औषधि योजना के समुचित क्रियान्वयन की आवश्यकता जताई और कहा कि घर-घर में औषधीय पौधों की दिशा में हम सभी को समन्वित प्रयास करने चाहिए।
इस दौरान एसपी नारायण टोगस, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम अभिषेक खन्ना, तहसीलदार पृथ्वीसिंह मौर्य, उप वन संरक्षक राकेश दुलार, उप विधि परामर्शी पवन कुमार तंवर, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़, भू अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, जावेद खान, मस्तराम मीणा, एपीआरओ सीताराम जांगिड़, निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी सहित अधिकारियों, कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here