चूरू। राजस्थान पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में कांग्रेस के 78 में से 50 प्रधान तथा जिला परिषद के 6 में से 3 जिला प्रमुख बनने पर राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नई सड़क स्थित कांग्रेस कार्यालय में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर रेहाना ने कहा कि पंचायत चुनावों का जना देश स्पष्ट रूप से कांग्रेस के पक्ष में है और ग्रामीण जनता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार की ओर से किये जार हे जन कल्याण के कार्य से जनता खुश है। चूरू जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम चोटिया ने कहा कि राजनीति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोई विकल्प नही हैं। आजादी के 75 वर्ष समिति के जिला संयोजक रियाजत खान ने जिला परिषद चुनाव में भीतर घात करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। कार्यøम में आजादी के 75 वें वर्ष में वर्ष भर कार्यक्रम आयोजन समिति के जिला संयोजक रियाजत अली खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के हाथों प्रदेश की बागडोर सुरक्षित हाथों में है इस अवसर पर सुबोध मासुम, मुबारिक भाटी, विश्वनाथ सैनी, जीमल चौहान, आबिद खान मोयल, मंगतुराम बागड़ा, शिव कुमार चोटिया, रतनलाल जांगिड़, महेश मिश्रा, सुनिता बाकोलिया, दीपिका सोनी, ईकबाल खां, योगेन्द्र शर्मा आदि ने मिठाई बांटकर पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी का इजहार किया।