दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण के लिए चिन्हीकरण शिविर 8 व 9 को

0
269

चूरू। न्यू इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड की सीएसआर पहल के तहत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु के लिए 8 व 9 सितंबर को चिन्हीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बताया कि दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण करने हेतु विशेष चिन्हीकरण शिविर का दो चरणों में आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 के तहत कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना करते हुए 8 सितम्बर को राजकीय बुधिया उ.मा.वि. रतननगर एवं 9 सितम्बर को राजकीय कन्या छात्रावास, कलेक्ट्रेट के पास, चूरू में लघु चिन्हीकरण विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि न्यू इंडिया इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व प्रोग्राम के अन्तर्गत चूरू के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण के लिए दो चरणों में परीक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे। प्रथम चरण में 8 व 9 सितंबर को चिन्हित स्थानों पर दिव्यांगजनों को आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरणों के लिए चयन किया जाएगा एवं इसके बाद दूसरे चरण में चयनित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा। चिन्हीकरण शिविरों में दिव्यांगजनों को अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या अधिक), आय प्रमाण पत्र (प्रतिमाह 15 हजार रुपये या उससे कम), आवासीय प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस) व एक फोटो साथ लाने होंगे। जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं है, वे भी चिन्हीकरण शिविर में आ सकते हैं, सहायक उपकरण प्रदान करने के समय उन्हें प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवश्यकता के अनुसार उन्हें व्हील चेयर, सीपी चेयर, छड़ी, बैसाखी, कान की मशीन, मोटर युक्त ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल, रोलेटर, कुष्ठ रोगियों के लिए एडीएल कीट, दृष्टि बाधितों हेतु ब्रेल किट, स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन एवं डेजी प्लेयर, कैलीपर्स एवं कृत्रिम अंग आदि प्रदान किए जाने के लिए चिन्हित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here