‘राजीव-2021 डिजीटल क्विजथॉन’ में 37 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया

0
286

अंतिम चरण की प्रतियोगिता में 6 सितम्बर को रिकॉर्ड 14 हजार प्रतिभागी शामिल हुए

चूरू। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के योगदान को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में जागरुक करने के लिए आयोजित राज्य स्तरीय ‘राजीव-2021 डिजीटल क्विजथॉन’ में 37 हजार से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। तीसरे एवं अंतिम चरण की प्रतियोगिता में 6 सितम्बर को रिकॉर्ड 14 हजार प्रतिभागी शामिल हुए।कॉलेज शिक्षा आयुक्त सन्देश नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर कॉलेज शिक्षा विभाग तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 20 अगस्त को डिजीटल क्विजथॉन की शुरूआत की गई। इसके तहत प्रदेश के राजकीय एवं निजी क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, पॉलीटेक्निक एवं इन्जीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए तीन चरणों में ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया गया। तीनों प्रतियोगिताओं में 37 हजार 221 युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।नायक ने बताया कि इसके पहले चरण में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित ऑनलाइन टेस्ट में 12 हजार 846 विद्यार्थियों ने भाग लिया। दूसरे चरण में 3 सितम्बर को ‘स्थानीय प्रशासन में सूचना प्रौद्योगिकी नवाचारों से सुशासन’ विषय पर आयोजित परीक्षा में 10 हजार 273 विद्यार्थी शामिल हुए। इसी प्रकार सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर विषय पर 6 सितम्बर को आयोजित अन्तिम चरण की प्रतियोगिता में 14 हजार 102 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।।

परिणाम 10 सितम्बर को घोषित होगा

आयुक्त सन्देश नायक ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का परिणाम 10 सितम्बर को घोषित किया जाएगा। विजेताओं को 15 सितम्बर को पुरस्कार वितरण करना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि तीनों प्रतियोगिताओं में से प्रत्येक में श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक टैब दिया जाएगा तथा इनसे अगले 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार के रूप में पुरस्कृृत किया जाएगा। इस प्रकार तीनों प्रतियोगिताओं में कुल 75 प्रथम पुरस्कार एवं 90 द्वितीय पुरस्कार दिए जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here