चूरू। बुंटिया रोड पर टकणेत कृषि फार्म में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ट्रेनिंग संयोजक डॉ भंवर अजित सिंह ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट के 44 वें जन्मदिन पर पौधरोपण व पौध वितरण का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग संयोजक डॉ भंवर अजीत सिंह ने कहा कि पौधे लगाने से पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर व घर के बाहर पौधा लगाना चाहिए। कोरोना काल मे हुई ऑक्सीजन की कमी को देखते हुवे उप मुख्यमंत्री मंत्री सचिन पायलेट के जन्मदिन पर जगह जगह पौधे लगाए गए है। ये पौधे आगे जाकर ऑक्सीजन की पूर्ति करता है। पौधरोपण का शुभारंभ फतेहपुर के कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य व जोबनेर विश्वविद्यालय के डीन डॉ शीशराम ढाका ने किया। पूर्व सभापति माधव शर्मा ने संयोजक डॉ भंवर अजीत सिंह टकनेत को पौधा लगाने पर साधूवाद दिया। इस अवसर पर किसानों को। अल्पाहार करवाया गया। इस अवसर पर चिमन्नाराम कालेर,पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, कांग्रेस। नेता रियाजत खान, जसरासर से जितेन्द्र सिंह, इन्द्र सिंह लादड़िया, मनोज सिरसला आदि मौजूद थे।