चूरू। आबकारी थाना पुलिस ने कार्रवाही करते हुए कार में भरकर ले जाई जा रही अवैध शराब को जप्त किया है। पुलिस ने 14 कार्टन में बंद करीब 52 हजार मूल्य की अवैध शराब व कार को तो जब्त कर लिया है, लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार अल सुबह मुखबिर की सूचना पर, आबकारी थाना पुलिस ने नाकाबंदी की।तस्कर नाकाबंदी को तोडकर कार को चूरू शहर की तरफ दौडा ले गया।आबकारी थानाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में कान्सेटबल रोहिताश, रफीक व विनोद कुमार की टीम ने कार का पीछा किया तस्कर ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार को बूंटिया रोड़ पर छोड दिया और फरार हो गया। पुलिस ने अवैध शराब व कार को जब्त कर फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आबकारी पुलिस थानाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि जब्त अवैध शराब व कार को आबकारी पुलिस थाने में लाकर रखा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।बरामद शराब की कीमत करीब 52 हजार रूपये बताई जा रही है।