बरसाती पानी की निकासी की मांग, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर कों सौंपा ज्ञापन

0
362

चूरू। नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने शहर में जगह जगह एकत्र हुए बरसाती पानी की निकासी की मांग को लेकर जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। विमला गढवाल ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के अनेक वार्डों में जगह जगह पानी एकत्र हो गया है। नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही व नियमित सफाई के अभाव के चलते नाले ब्लॉक हो चुके है। बारिश के पानी की निकासी हेतु गत भाजपा बोर्ड द्वारा लगाई गई मोटरें भी नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते कई दिनों से खराब पडी है।उन्होंने कहा कि नगर परिषद प्रशासन को पूर्व में कई बार ज्ञापन दिए जाने के बावजूद समस्याएं जस की तस बनी हुई है। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है अगर समाधान नहीं होगा तो जनहित में बडे आंदोलन के ​बारे में विचार करना पडेगा।इसी क्रम में विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सभापति विजय शर्मा के नेतृत्व में प्रेसवार्ता आयोजित कर नगर परिषद प्रशासन पर सवाल खडे किए। पूर्व सभापति विजय शर्मा ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान नगर परिषद अपने कर्तव्य से विमुख हो रही है। उसे आम शहरी के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है, चूरू शहर में कम बारिश होने पर भी यह स्थिति है कि चूरू के अधिकतर वार्ड बरसाती पानी में डूबे हुए पड़े हैं। चोरों की सड़कें जगह-जगह टूटी हुई पड़ी है नालियां अवरुद्ध पड़ी हुई है, जिनको ठीक करने वाला आज कोई नहीं दिखाई दे रहा ।पूर्व जिला अध्यक्ष वसन्त शर्मा ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि चूरू की आम जनता का विश्वास नगर परिषद और उसकी सभापति से उठ गया है क्योंकि कठिनाई के दौर में सभापति आम जनता की बिल्कुल भी सुनवाई नहीं कर रही है।नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे शहर में अव्यवस्थाओं का आलम है, और नगर परिषद किसी प्रकार की आमजन की सहायता नहीं कर रही है।पूर्व उपसभापति अनवर टीम ने नगर परिषद को आड़े हाथों लेते हुए कहा अगर नगर परिषद ने आम जनता की सुनवाई नहीं की तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करने से नहीं चूकेंगे।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत व दीनदयाल सैनी ने भी अपने विचार रखें ।इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रभा धंधावत, पार्षद ममता जोशी, भागीरथ सैनी, राकेश दाधीच, जगदीश मेघवाल, मेघराज भार्गव, हरिराम चोपड़ा, असलम डायर, ​लिख्मी चंद प्रजापत, रामअवतार लोहिया, मंडल आईटी संयोजक अशोक तंवर, अनिल जाड़ीवाल, शोभा चौधरी, मुकेश कुमार, इंदिरा सैनी, धीरज कुमार, शारदा राजपुरोहित, प्रियंका चौधरी व जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here