ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा

0
254

चूरू। सुजानगढ़ पंचायत समिति सभागार में जिला परिषद एसीईओ डॉ. नरेंद्र चैधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श के साथ-साथ आडिट पैरा निस्तारण किया गया।
बैठक में बीडीओ हरिराम चैहान, लेखाधिकारी चुन्नीलाल सांखला, सहायक लेखाधिकारी प्रथम माणकचंद माली, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय लक्ष्मीपत सोनी सहित सहायक विकास अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न पैरा का निस्तारण किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसीईओ डॉ. चैधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर होने वाली बैठकों में जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पंचायत सिित सदस्य, वार्ड पंच सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें और बनाए प्रस्तावित प्लान के बारे में उन्हें बताएं। चैधरी ने कहा कि महानरेगा अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा कराएं। उन्होंने पौधरोपण कार्यों को अभियान के रूप में पूरा करने, सांसद व विधायक निधि के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए और रिजेक्ट श्रमिक भुगतान को क्लीयर कराने के लिए कहा। इससे पहले एसीईओ ने सालासर में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ओडीएफ प्लास की बैठक ली और कहा कि स्वच्छता का कार्य निरंतर चलने वाला कार्य है। लोग जागरुक रहेंगे तो स्वच्छता का लाभ मिलेगा और स्वच्छता से ही स्वास्थ्य आएगा। उन्होंने इस दौरान प्लास्टिक कचरा संग्रहण, आरआरसी स्थल का भी निरीक्षण किया। सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर उसकी सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान सालासर सरपंच, एसबीएम प्रभारी मोहन लाल शर्मा, स्वच्छाग्रही, डीआरजी, कनिष्ठ सहायक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here