प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नही, कांग्रेस ही है सुशासन – चौधरी विनोद कुमार

0
350

हनुमानगढ़ को मिला बर्थडे गिफट, सतीपुरा बाईपास रोड़ हुई जगमग

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले की स्थापना से पहले से सतीपुरा बाईपास रोड़ अंधेरे में गुम थी जिसे नगरपरिषद हनुमानगढ़ ने 27 वें जन्मदिन पर बर्थडे गिफट देते हुए जगमग किया। रोड़लाईट का शुभारम्भ पूर्व मंत्री व विधायक चौधरी विनोद कुमार, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि शहर की जरूरत को समझते हुए नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल व उनकी टीम कार्य कर रही है जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व हमने जो वादे किये थे वह सभी एकाएक पूर्ण हो रहे है। शहर के चहुमुखी विकास में कही भी धन व गुणवत्ता की कमी नहीं रखी जा रही है। प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। उन्होने बताया कि शहर के सौन्दर्यकरण के लिये विभिन्न मुख्य चौकों व मार्गो का नवनिर्माण करवाया जा रहा है साथ ही आधुनिक ढंग से उन्हे तैयार किया जा रहा है जल्द ही शहर के ह्दय को एक नया स्वरूप मिलने वाला है जो कि आकर्षण का केन्द्र होगा। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि राजवी पैलेस टाउन से डिस्टिक पार्क तक उक्त रोड़लाईट लगाई गई है जिसमें 250 पॉल पर 300 हैवलेस ब्रांड की कम बिजली की खप्त पर अधिक रोशनी देने वाली लाईटे लगाई गई है। उन्होने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट 50 लाख रुपये की लागत से पीके लाइटिंग द्वारा पूर्ण किया गया है। जिसकी गारंटी तीन साल तक की रहेगी। उन्होने बताया कि शहर के विकास में विधायक चौधरी विनोद कुमार के नेतृत्व में निरन्तर विकास जारी है और शहर के विकास में धन या गुणवत्ता की कहीं कमी नहीं आने दी जायेगी। इस मौके पर भामाशाह खैराती लाल मदान, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी ,ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, पूर्व सभापति पवन अग्रवाल, पार्षद गणपत पुरोहित, पार्षद गौरव जैन, पार्षद गुरलाल मान, पार्षद देवेन्द्र बंसल डिम्पल, पार्षद जगजीत सिंह विक्की, पार्षद निरंजन नायक, पार्षद रमजान खान, पार्षद श्याम सुन्दर झंवर, पार्षद जाकिर हुसैन, मुस्ताक मोहम्मद जोईया, अश्विनी पारीक, विकास शर्मा, सरपंच गुरलाल सिंह, पूर्व सरपंच नक्षत्र सिंह, पूर्व सरपंच रविन्द्र सिंह, कर्मजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, बलजिन्द्र सिंह, कुलविन्द्र सिंह, नितिन, बलकौर सिंह, लखवीर सिंह, बलराज सिंह, गुरलाल सिंह, रेशम सिंह व अन्य ग्रामीण व शहरवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here