सांसद राहुल कस्वां ने किया स्वचालित सीढियों का लोकार्पण

0
434

चूरू।रविवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर 1 करोड़ 44 लाख की लागत से बनी स्वचलित सीढिया, एस्केलेटर का
लोकार्पण सांसद राहुल कस्वां ने फीता काटकर किया। सांसद राहूल कस्वां ने इसे केन्द्र सरकार की बडी सौगात बताते हुए कहा कि इन स्वचलित सीढियों के शुरू हो जाने से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए यात्रियों को होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। उन्हौंने कहा कि चूरू में रेलवे स्टेशन पर इस सीढियों से रोजाना 6 हजार लोगों को आवागमन अनुमानित है। केन्द्र सरकार ने पहले भी चूरू जिलें को कई सौगातें दी हैं केन्द्र सरकार आगे भी जिलें को कई सौंगाते देगी। आपको बता दें कि चूरू का रेलवे स्टेशन बीकानेर मंडल में बी— श्रेणी का पहला स्टेशन बन गया है जहां यात्रियों के लिए स्वचलित ​सीढियों की सुविधा है।सांसद कस्वां ने कहा कि जल्द ही चूरू से रेवाडी के मध्य इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन का संचालन रेलवे द्वारा किया जाएगा।जिससे चूरू से रेवाडी के मध्य का सफर महज 3 घंटे में पूरा होगा जिसके लिए अभी 4 घंटे का समय लगता है। उन्हौंने बताया कि जल्द ही मुम्ब​ई—जयपुर दुरांतो ट्रेन का एक्टेशन वाया चूरू, झुंझुनूं, सादुलपुर हिसार तक किया जा रहा है जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जयपुर से प्रयागराज के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का एक्सटेंशन वाया सीकर, चूरू बीकानेर तक किया जाना प्रस्तावित है जिससे क्षेत्रवासियसों को लंबी दूरी की यात्राओं में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि ये ट्रेन आगामी 15—20 दिनों में शुरू कर दी जाएगी। साथ ही श्रीगंगानगर से जोधपुर तक नई ट्रेन शुरू करवाने के लिए भी रेलवे को प्रस्ताव भिजवाया गया है। उच्च अधिकारियों से वार्ता चल रही है, उम्मीद है शीघ्र ही इसकी स्वीकृति जारी कर दी जाएगी।इस अवसर पर जिला प्रमुख वन्दना आर्य ने कहा कि रेल से आने जाने वाले यात्रियों को लाभ रोजाना मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा, डीईएन नीरज कुमार, डीईईजी महेन्द्र मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य मैनेजर अनिल रैना, सीबीएस सत्यनारायण शर्मा, सीएमआई मो. सदीकी, सीटीआई रणवीर दईया, सीटीआई राजपाल सिंह, एस.एस मुकेश कुमार गुप्ता, व फतेहचन्द सोती आदि मौजूद थे। संचालन सीटीआई आनन्दबाला ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here