जिला कलक्टर सिहाग ने किया गढ़ परिसर का निरीक्षण

0
206

चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक गढ़ परिसर का निरीक्षण किया।उल्लेखनीय है कि गढ़ परिसर के जीर्णाेद्धार हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2022-23 में 5 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। इस संबंध में पुरातत्व विभाग के सहायक अभियन्ता मदनलाल बलाई, तहसीलदार चूरू धीरज झाझड़िया भी मौके पर उपस्थित थे। सहायक अभियन्ता ने अवगत कराया कि डी.पी.आर. तैयार करने के लिए पुरातत्व विभाग, जयपुर द्वारा टेण्डर लगाया गया है जिसमें गढ़ के परकोटे का संरक्षण, दरवाजे का संरक्षण, गोपीनाथ मंदिर संरक्षण कार्य, शौचालय ब्लॉक एवं पेयजल सुविधाओं का कार्य, बाग-बगीचे का विकास कार्य, कुए की मरम्मत का कार्य, पर्यटकों की सुविधाओं हेतु पत्थर की बेंच व डस्टबिन व स्टोन साइनेज प्रस्तावित किए गए हैं। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि इन कार्यों के अलावा गढ़ परिसर में और क्या-क्या कार्य करवाये जा सकते हैं, के संबंध में आमजन अपने सुझाव नगर परिषद् एवं उपखण्ड अधिकारी, चूरू को भिजवा सकते हैं ताकि प्राप्त सुझावों की उपयुक्तता के आधार पर गढ़ परिसर का जीर्णोद्धार करवाया जाकर विकास कार्य करवाये जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here