प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन सभी जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य

0
263

सद्भावना विकास समिति द्वारा पौधारोपण अभियान दुसरे सप्ताह जारी

हनुमानगढ़।हिमांशु मिड्डा
सद्भावना विकास समिति द्वारा संचालित प्रकल्प हरा-भरा हनुमानगढ़ के तहत रविवार को टाउन फोर्ट स्कूल के सार्वजनिक पार्क में पौधारोपण किया गया। रविवार को हितेश सेठी व रूचिका सेठी ने पुत्र रत्न की प्राप्ति पर अपने पुत्र के नाम पौधा लगाकर पौधारोपण की शुरूआत की। हितेश सेठी ने सद्भावना विकास समिति द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति समस्त जीवों के जीवन का मूल आधार है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन सभी जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है। प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है। गर्मी, सर्दी, वर्षा आदि सब प्रकृति के सन्तुलन पर निर्भर करते हैं। यदि प्रकृति समृद्ध एवं सन्तुलित होगी तो पर्यावरण भी अच्छा होगा और सभी मौसम भी समयानुकूल सन्तुलित रहेंगे। यदि प्रकृति असन्तुलित होगी तो पर्यावरण भी असन्तुलित होगा और अकाल, बाढ़, भूस्खलन, भूकम्प आदि अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं कहर ढाने लगेंगी। प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है। पेड़ प्रकृति का आधार हैं। पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। समिति सचिव विजय खत्री ने बताया कि समिति की ओर से रविवार को सांसे कम हो रही है, आओ पेड़ लगाये हम मुहिम के तहत 31 पौधे लगाए गए एवं उनकी देखरेख का जिम्मा लिया। समिति सचिव विजय खत्री ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष जुन-जुलाई एवं अगस्त में पौधारोपण अभियान चलाया जाता है। उन्होने बताया कि पौधारोपण अभियान के दुसरे सप्ताह में रविवार को हितेश सेठी व रूचिका सेठी द्वारा अपने पुत्र के नाम से पौधारोपण किया गया जो कि सराहनीय है। उन्होने आमजन से भी अपील कि की हर खुशी के पल पर पौधारोपण अवश्य करे। इस मौके पर समिति सदस्य पवन गर्ग, राजेन्द्र भगत, शशीकांत शर्मा, अमित सक्सेना, संदीप बिहाणी, एकलव्य आश्रम के संचालक सुखराम मेहरड़ा, जयप्रकाश भगत, राजकुमार चौधरी, पुजा खत्री, योगेश, सुषमा, शीजल सेठी, प्रदीप शर्मा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here