आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने महामहीम राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
चूरू। राज्य सरकार द्वारा जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर व तीन अन्य पाषर्दों की बहाली की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष दीन दयाल सैनी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि महापौर सौम्या गुर्जर,पार्षद अजय चौहान, शंकर शर्मा व पारस जैन के असंवैधानिक तरीके से निलंबन को रद्द किया जाए तथा तत्काल उनकी सदस्यता बहाल की जाए। इस अवसर पर प्रधान दीप चंद राहड़ ने कहा कि कांग्रेस का ये तानाशाही रवैया स्वीकार नहीं किया जाएगा ,जनता द्वारा निर्वाचित हुए जन प्रतिनिधियों को निलंबित करना लोकतंत्र की हत्या है ।पूर्व जिलाध्यक्ष वसन्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस चोर दरवाजे से सत्ता हथियाना चाहती है जो कि गैरकानूनी है इससे लगता है कि कांग्रेस का एक मात्र धैय सत्ता हथियाना रह गया है ।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस लगातार भाजपा शासित निगमो ,नगर परिषद, नगर पालिका औऱ पंचायत समिति के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। मंडल अध्यक्ष दीन दयाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस के इस कुत्सित कार्य के प्रति आम जनता में भयंकर विरोध है इसके लिये जनता समय आने पर कांग्रेस को जबाब देगी । मंडल मीडिया संयोजक अजय तंवर ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता लगातार तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके तहत आज ये ज्ञापन सौंपा गया है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा, जिला प्रमुख प्रतिनिधि इंजीनियर रवि आर्य, जिला मंत्री विनोद सैनी, पार्षद राकेश दाधीच, मंडल महा मंत्री प्रकाश नायक, सुनील खटीक, अरुण शर्मा, मीडिया आई टी संयोजक अशोक तंवर, अनिता जोशी, अशोक जोगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।