संभावित अतिवृष्टि से निपटने के लिए सतर्क हुआ प्रशासन

0
343

एसडीएम अभिषेक खन्ना व नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने लिया शहर की गैणानियों का जायजा, नगर परिषद के कर्मचारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए निर्देश।

चूरू। आगामी मानसून, बरसात एवं अतिवृष्टि की संभावना के मध्यनजर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना (आईएएस), नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी, अधिशाषी अभियन्ता आत्माराम प्रजापति एवं चूरू नगरपरिषद के तत्कालीन आयुक्त द्वारका प्रसाद ने गाजसर स्थित गैनाणी का निरीक्षण कर बरसात के मौसम में आने वाली समस्या से आमजन को निजात दिलाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना (आईएएस) ने मौके पर निर्देश देते हुये कहा कि अतिवृष्टि की संभावना के मध्यनजर हर मोर्चे पर लडाई लडने के लिये अभी से सारी तैयारियां पुरी कर ली जानी चाहिये ताकि बरसात के समय में किसी प्रकार कि कोई जन हानि न हो। आयुक्त हेमाराम चैधरी ने बताया कि संभावित अतिवृष्टि से निपटने के लिये नगरपरिषद ने सभी तैयारियां पुर्ण कर ली है जहां मोटरे खराब है वहां मोटरो की मरम्मत के आदेश जारी किये जा चुके है वहीं जहां नयी मोटरे लगनी है वहां नयी मोटरे खरीदने के आदेश भी जारी कर दिये गये है। उन्होने बताया कि बांध की दिवार को उपर उठाने के लिये कार्य आदेश जारी कर दिये है और कार्य प्रगति पर है। खराब पडे पम्पो को भी ठिक करवाये जाने के आदेश संबंधित ऐजेन्सियो को जारी कर दिये गये है वहीं वाॅल उपर उठाने के कार्य, पम्पिंग व्यवस्था आदि के लिये भी संबंधित को निर्देश जारी कर दिये गये है। उन्होने विश्वास दिलवाया कि आगामी बरसात के समय में गाजसर गैनाणी से होने वाली जन हानि को रोकने के लिये नगरपरिषद द्वारा पुरे प्रयास किये जायेगे जिसके पुख्ता प्रबंध करने के लिये टीम गठित कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here