चूरू में अब नहीं रूकेगा सीवरेज के नाले-नालियो का पानी

0
421

सभापति पायल सैनी, भामाशाह ईरशाद मण्डेलिया ने 90 लाख के जेटिंग वाहनो को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चूरू। आगामी मानसून और बरसात के मध्यनजर शहर में कही भी बरसाती पानी जमा ना हो सीवरेज, ड्रेनेज के नाले-नालियो में किसी भी प्रकार की पानी निकासी की रूकावट पैदा ना हो इसी के मध्यनजर बरसात से पूर्व ही नगरपरिषद ने अपने संसाधन जुटाने शुरू कर दिये है और बरसात के समय आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने की अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसी कडी में मंगलवार को नगरपरिषद सभापति पायल सैनी, नगरपरिषद सचिव हेमन्त तंवर, समाजसेवी एवं भामाशाह ईरशाद मण्डेलिया, नारायण बालाण आदि ने करीब 90 लाख रूपये की लागत से क्रय की गयी जेटिंग मशीन एवं कैम्पस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो बुधवार सुबह से अपना कार्य प्रारंभ कर देगी। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने बताया कि हर साल बरसात के समय आने वाली पानी निकासी की समस्या के मध्यनजर राज्य सरकार से मांग कर इन वाहनो को मंगवाया गया है जिनमें जेटिंग मशीन द्वारा शहर के सीवरेज लाईन के नाले-नालियो की सफाई की जायेगी। हाईपावर की इस मशीन के आने से अब सीवरेज संबंधी समस्या से निजात मिल सकेगी। वहीं कैम्पस वाहन द्वारा शहर के मुख्य मार्गो एवं सार्वजनिक स्थानो पर रखे गये कचरा पात्रो को खाली करने का कार्य नियमित रूप से किया जायेगा। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कोरोना की महामारी से निपटने के बावजुद भी नगर विकास के कार्यो को सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद का और उनका यह प्रयास रहेगा कि उपलब्ध संसाधनो के बल पर पुरी मेहनत के साथ शहर के विकास में वे कोई कमी नहीं आने देगी। उम्मीद की जानी चाहिये की इस बार बरसात के समय में पानी भराव और सीवरेज के नाले के रूकावट की समस्या नहीं रहेगी। भामाशाह ईरशाद मण्डेलिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान चाहे जिला प्रशासन हो, नगरीय निकाय हो या कोई भी पीडित और जरूरतमंद व्यक्ति ने उनसे किसी भी प्रकार के सहयोग की मांग रखी थी मण्डेलिया फाउण्डेशन ने तत्काल उसी पुरी करने का काम किया है और आगे भी किसी भी प्रकार का सहयोग उनसे लिया जायेगा तो वो तैयार रहेगे। इस अवसर पर पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष अबरार खान, पार्षद अली मोहम्मद भाटी, नगरपरिषद पीआरओ किशन उपाध्याय, भरतिया अस्पताल के पीएमओ डॉ. एफएच गौरी भी मौजुद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here