शहर के कोराना योद्धा कर रहे वार्डवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण

0
275

चूरू। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की प्रेरणा से शुरू किए गए अभियान जहां बिमार वहीं उपचार के तहत शहर के प्रत्येक वार्ड के लिए नियुक्त किए गए कोराना योद्धाओं ने अब मोर्चा संभाल लिया है, ये कोरोना योद्धा वार्ड के प्रत्येक घर में जाकर लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर रहें हैं।इसी क्रम में रविवार को अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खान के नेतृत्व में वार्ड न 39 के कोरोना योद्धाओ वासिद खिलजी, सराफत सिंघानिया और सौरभ टॉक ने घर घर जाकर लोगो के स्वास्थ्य की जाँच की और अवश्यक्तानुसार उन्हें चिकित्सीय सलाह उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खान ने कहा कि चूरू के वार्डो के लिये उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कोरोना योद्धाओ की नियुक्ति की है तथा उन्हें ऑक्सिमिटर व थर्मल गन उपलब्ध करवाई गई है तथा मेडिकल किट भी दी गई है, जिससे वो घर, घर जाकर लोगो की कोरोना जाँच कर उन्हें सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं ,इस अवसर पर खान ने कहा कि हम सब अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता अल्पसंख्यक वार्डो में जाकर लोगो को वेक्सिनेशन के लिये भी प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिये अल्पसंख्यक समुदाय ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर अमर मोरानी,सुशील वर्मा,इमरान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here