उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने ग्रामीण चिकित्सालयों में दिये 26 ऑक्सीजन सिलेंडर

0
447

चूरू।कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने हेतु उपनेता प्रतिपक्ष व चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड के प्रयास रंग लाने लगे है। रविवार को चूरू तहसील के ग्रामीण इलाकों के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आव्हान की सेवा ही संगठन की प्रेरणा से हमने भामाशाहो की मदद से अटल संजीवनी संयंत्र की स्थापना की है, इस सयंत्र से आज ग्रामीण इलाकों के चिकित्सालयों के लिये 26 ऑक्सीजन सिलेण्डर मय रेगुलेटर के भेजे गए हैं जो स्थाई रूप से वही रहेंगें इनके दुबारा भरवाने की व्यवस्था भी सयंत्र के द्वारा की जाएगी इसके लिये किसी गरीब के जेब से एक पैसा भी नही लगेगा।उन्होंने कहा कि चूरू विधानसभा के किसी भी जरूरत मंद को प्राणवायु के लिये एक भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नही रहे ।राठौड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक सामाजिक सरोकारों वाली पार्टी है जिसके कार्यकर्ता लगातार सेवा कार्यों में जुटे हैं जिससे कोरोना के इस संकट से हमें जल्द ही निजात मिल जाएगी । राठौड ने कहा कि कोरोना के इस संकट काल मे हमने अटल संजीवनी संयंत्र के तहत जो ऑक्सीजन की व्यवस्था की है वो स्थाई व्यवस्था है ।उन्होंने कहा कि चूरू विधानसभा के सभी 108 गांवों ,रतननगर व चूरू के लिये कोरोना योद्धाओ की टीम खड़ी की जो लगातार सेवा कार्यो में जुटी है ।साथ ही राज्य की पहली योजना जिसमे मेरी बेटी मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत जिन बेटियों ने अपने अभिभावकों को खो दिया है उनके लालन पालन और कक्षा प्रथम से 12 वी तक की पढ़ाई लिखाई का सम्पूर्ण खर्चा उठाया जाएगा।राठौड ने कहा कि अटल संजीवनी बैंक की स्थापना करके हर जरूरत मंद तक ऑक्सीजन पहुचाना साथ ही आवश्यक दवाओं की आपूर्ति हेतु उच्च स्तर पर वार्ता करके उनकी उपलब्धता करवाना । उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट काल मे किसी भी जरूरत मंद को कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी ।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा संकट काल मे गांव ,शहर के हर अस्पताल को ऑक्सिजन कैंसनटेटर,सिलेण्डर और अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए है। उन्होने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि आज चूरू ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है। उन्होंने कहा कि चूरू की धरती भामाशाहो की धरती है और यहाँ के भामाशाहो ने आमजन के साथ साथ पशु पक्षियों की भी चिंता की है और इस संकट काल में पशुओं के लिये तरबूज की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण ने कहा कि सेवा के इस काम मे उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के निर्देशन में हम सब कार्यकर्ता नियमित रूप से मानवता की सेवा में लगे हैं ।प्रधान दीप चंद राहड़ ने कहा कि कोरोना की चाहे प्रथम लहर हो या अब चाहे दूसरी लहर हम सब राठौड साब की प्रेरणा से गांव गांव जाकर सेवा कार्यो में जुटे हुए हैं ।
इस अवसर पर प्रदेश सह कोषदयक्ष पंकज गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ वासु देव चावला, पूर्व जिलाध्यक्ष वसन्त शर्मा, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल,मंडल अध्यक्ष दीन दयाल सैनी , अमर सिंह बुडानिया, भाजपा नेता विक्रम कोटवाद, पदम् सिंह,जिला कोषदयक्ष सुभाष जांगिड़,जिला प्रवक्ता सुशील लाटा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खान , जिला सूचना संयोजक धर्मेन्द्र श्योराण,जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच मंडल महा मंत्री चंद्र प्रकाश शर्मा,युवा मोर्चा के मदन गोपाल बालान विष्णु सोनी ,मंडल आई टी संयोजक अशोक तंवर ,मंडल मीडिया संयोजक अजय तंवर, रणबीर कस्वां,जगदीश जांगिड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here