29 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का सम्मान समारोह आयोजित

0
764

सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान

चूरू। जिलापरिषद् के समागार के 29 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिला परिषद् अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने सप्ताह भर ेमं किये गये सड़क सुरक्षा के कार्यों कि विस्तार से जानकारी दी एवं हित धारक विभाग के कार्मिकों को अभियान सफल बनाने के लिए धन्यवाद् एवं आभार प्रकट किया। मंचासीन हुक्कम सिंह डी.वाई.एस.पी.(वृताधिकारी) ने अपने उद्बोदन में कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह जरूर समाप्त हुआ है लेकिन क्रिया नवयन बन्द नही हुआ है। इसे निरन्तर सालभर एवं लगातार बनाये रखना जरूरी है। सड़क सुरक्षा अभियान के प्रशासन एवं जन समुदाय एवं युवाओं को दृढ़ इच्छा शक्ति से मिल कर कार्य करना होगा। तभी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी। दुर्घटनाओं में किसी एक व्यक्ति को बचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। दयाशंकर गुप्ता एवं हुक्कम सिंह ने आदर्श विधा मन्दिर में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता ेमं विजेता छात्रा प्रथम योगेश सैनी, द्वितिय दीपक कुमार, तृतीय राधेश्याम को पारितोशिक कर सम्मान किया। एवम् उत्कृष्ट सेवाओं एवं योगदान के व्यय मोहनलाल शर्मा अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति, किशनलाल सैनी प्राचार्य आदर्श विधा मन्दिर, शिवभगवान यातायात प्रभारी (टी.आई) नबाब अली, मनोज कुमार, प्रेमचन्द, राजेन्द्र सिंह यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के परिवहन निरीक्षक बजरंगलाल खींचड़, सुभाष खींचड़ औकारमल जांगिड़, सहायक लेखा अधिकारी नन्दलाल सिंह राठौड़ सुरक्षा गार्ड जगदीश कंस्वा, आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिवभगवान टी.आई. ने भी सड़क सुरक्षा सम्बन्धी अपने अनुभवों से जानकारी दी।


सांसद राहुल कस्वां कल चुरू में करेंगे जनसुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here