चूरू । आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए शहर के युवाओं ने भी पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधरोपण अभियान शुरू किया है। इसी कडी में रविवार को हनुमान मन्दिर में समाजसेवी मुकेश सैन की युवा टीम ने पौधरोपण किया। मुकेश सेन ने बताया कि युवाओं ने शहर के हनुमान मंदिर स्थित प्रांगण में 11 पेड़ लगाये गए और आने वाले हर महीने 11 पेड़ लगाने का संकल्प लिया। टीम का कहना है कि इस कोरोना काल मे पेड़ लगाना बहुत आवश्यक है। पेड़ों से ऑक्सीजन मिलती रहे और आने वाले समय में इन पेड़ों की सम्पूर्ण देखभाल हमारी युवा टीम करेगी। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए जरूरी है कि हम सरकार के प्रोटोकॉल की पूरी पालना करें। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सैनी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाकर हम प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त सकते हैं। इस दौरान जितेंद्र सैन, अनिल सैन, अजय भार्गव, आकाश चंदेलिया आदि युवा उपस्थित थे।