हनुमानगढ़।हिमांशु मिढा।
जिला मुख्यालय पर कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा घोषित त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत शुक्रवार को रोडवेज बस डिपो हनुमानगढ़ जंक्शन के पास जिला प्रशासन के निर्देशानुसानगर नगर परिषद हनुमानगढ़, सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हनुमानगढ़, तथा नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता अभियान के तहत रंगोली बनाई गई एवं रैली निकाली गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी कपिल यादव, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार दानाराम मीणा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश कुमार बिश्नोई, पार्षद तरुण विजय, अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल, बंता सिंह सहायक अभियंता, वेद प्रकाश सहारन सहायक अभियंता रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने रंगोली का अवलोकन किया तथा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।
इस अवसर पर डॉ अनीता शर्मा, सरस्वती कन्या महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ श्याम सुंदर शर्मा, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू, धीरज कुमार कनिष्ठ अभियंता, प्रेमलता पूरी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, जगदीश सिराव स्वच्छता निरीक्षक, भारत भूषण शर्मा एसबीएम प्रभारी, शांति बिस्सा पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद हनुमानगढ़ के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर नगर परिषद से कमलेश एवं पूजा ने तथा सरस्वती कन्या महाविद्यालय की एन एस एस की स्वयंसेविका प्रिया एवं ममता ने रंगोली बनाकर आमजन को कोविड की पालना हेतु संदेश दिया। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एन एस एस डॉ विनोद कुमार जांगिड़, प्राचार्य सरस्वती कन्या महाविद्यालय डॉ श्याम सुंदर शर्मा एवं मोहित कुमार स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़ के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली में व्यापार मंडल कन्या महाविद्यालय हनुमानगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं ,राजकीय नेहरु मेमोरियल कॉलेज के स्वयंसेवकों तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। रैली के दौरान आमजन को कोरोना महामारी की जंग से सतर्कता पूर्वक लड़ने तथा कोविड गाइड लाइन की पालना करने हेतु संदेश दिया गया जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, घर से बेवजह बाहर नहीं निकलना एवं घर में बार-बार साबुन से हाथ धोना आदि बातों को जीवन में अमल लाने के लिए आमजन को संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त रैली के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा मास्क लगाओ जीवन बचाओ, हम तो टोकेंगे मास्क के लिए रोकेंगे एवं 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी आदि नारे भी लगाए गए। रंगोली स्थल एवं रैली के दौरान मास्क रहित आमजन को मास्क का वितरण भी किया गया तथा मास्क पहनने के लिए समझाइश भी की गई। रैली के दौरान कोविड की गाइड लाइन कि पालना हेतु पैम्फलेट्स भी बांटे गए। यह रैली रोडवेज डिपो हनुमानगढ़ जंक्शन से वाल्मीकि चौक एवं अंबेडकर चौक होती हुई, एलआईसी कार्यालय के पास संपन्न हुई। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों, अधिकारियो, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।