चूरू। सांसद राहुल कस्वा ने अपने सांसद विकास कोष से चूरू जिले की सभी तहसीलों के लिये 55 ऑक्सीजन कैन्सट्रक्टर भेट किये तथा राजकीय भरतिया अस्पताल को 13 ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर प्रदान किये जिसे पीएमओ डॉ. एफ एच गौरी और सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने प्राप्त किये ।इस अवसर पर सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि कोरोना काल मे हम सब लगातार सेवा कार्यो में जुटे हैं उन्होंने कहा कि जब पिछले दिनों वो राजकीय भरतिया अस्पताल के निरीक्षण पर आए थे तब चिकित्सको की ऑक्सीजन डिमांड पर तथा जिलाकैलेक्टर से मिलकर उन्होंने जिले में ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु उसी समय उन्होंने अपने सांसद कोष से 75 लाख रुपए की लागत से 63 ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर की खरीद के लिये अनुसंशा की थी जिसमे से आज 43 प्राप्त हो गए हैं और शेष 20 शीघ्र ही प्राप्त हो जाएंगे इसमे से 5 प्रति तहसील औऱ 13 चूरू के लिये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीएमओ औऱ सीएमएचओ की डिमांड पर की अगर तीसरी लहर आती है तो चूरू में सीआरपी टेस्ट मशीन जिससे बच्चों की जांच की जाती है जिसकी उपलब्धता चूरू में नही है इसपर उन्होंने आश्वाशन दिया कि इस मशीन के लिये वे 15 लाख रुपये शीघ्र ही जारी करेंगे ।इस अवसर पर सांसद कस्वा ने कहा कि उन्होंने सीएमएचओ डॉ. को निर्देश दिया है कि गांवो में जहाँ जहाँ कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है वहाँ उसे कंटेन्मेंट जॉन घोषित करके जांच और इलाज की व्यवस्था की जाए । साथ ही लोगो की सामान्य रोगियों के लिये वार्डो की व्यवस्था की मांग पर उन्होंने पीएमओको शीघ्र व्यवस्था के निर्देश दिए जिस पर pmo गौरी ने ट्रॉमा वार्ड औऱ ऊपर स्तिथ वार्डो को सामान्य वार्ड बनाने का आश्वाशन दिया ।इस अवसर पर सांसद कस्वा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की कोरोना कॉल में की जा रही सेवाओ के लिये उनकी प्रशंसा की।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा, चूरू नगर मंडल अध्यक्ष दीन दयाल सैनी,जिला प्रवक्ता सुशील लाटा , मंडल महा मंत्री सुनील खटीक,सुनील रंजन टकनेट, मोनिटरिंग टीम के राजीव शर्मा,मंडल आई टी संयोजक अशोक तंवर उपस्थित रहे।