पानी की मांग के लिए भीषण गर्मी में पार्षदों का धरना

0
308

पानी की मांग के लिए भीषण गर्मी में पार्षदों का धरना, आमजन की मांग पर टेंकर नहीं भेजे जा रहे, ठेकेदार स्वयं कांग्रेस से पार्षद है इसलिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों में पानी डाल रहे हैं पानी : टाक

सरदारशहर / कुलदीप राव [ब्रह्मभटृ]

सोमवार को पेयजल की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के आगे धरना दिया। पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण और पूर्व उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी ने जलदाय विभाग द्वारा टैंकर से जल सप्लाई में भेदभाव व भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष राकेश टाक ने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं तथा आम जन पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। टाक ने बताया कि भाजपा पार्षदों व आमजन की मांग पर टेंकर नहीं भेजे जा रहे हैं तथा ठेकेदार स्वयं कांग्रेस से पार्षद है इसलिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों में पानी डाल रहे हैं जबकि आम जनता पानी के लिए हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करती है तो उनका फोन भी रिसीव नहीं होता है। उपनेता प्रतिपक्ष मदन ओझा ने कहा कि जलदाय विभाग ने आपदा को भ्रष्टाचार के अवसर में बदल लिया है। अधिकारी और ठेकेदार सांठ गांठ कर पानी को बेच रहे हैं। एक ही टेंकर का सरकार से भुगतान प्राप्त कर रहे हैं वहीं उसी टेंकर को जिसके घर मे डालते हैं उससे भी रुपये भी ले रहे हैं। बार बार संबंधित विभाग और उपखण्ड अधिकारी को अवगत करवाने के बाद भी समाधान नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में पार्षदों को धरने पर बैठना पड़ा है। उपखण्ड अधिकारी ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता और सहायक अभियन्ता को तुरंत मौके पर बुला कर धरने पर बैठे पार्षदों से वार्ता कर टेंकर सप्लाई में हो रही अनियमितता की जांच हेतु निर्देश दिए तथा पार्षदों की मांग के अनुसार टैंकर सप्लाई करने के लिए सहायक अभियंता को पाबंद किया। इसके बाद पार्षदों ने धरना समाप्त कर दिया। पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, पार्षद अमरचन्द मीणा, दीपक बैद, रूपचंद सोनी, रमेश कुमार माली, रामावतार जांगिड़, राकेश जगरवाल, अमिताभ चांवरिया, याकूब खान, अब्दुल रहमान, शोभाकांत स्वामी, सुनील मीणा, गंगाधर टाक, बाबूलाल प्रजापत, ओम प्रकाश सारण, मदन तंवर, प्रवीण सारण, हंसराज प्रजापत, लाभूराम सारण, लक्ष्मीकांत, जयपाल मोटसरा, महेंद्र सारण, हीरालाल, भरतराज इत्यादि धरने पर बैठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here