जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया कार्यग्रहण, अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया स्वागत
चूरू। जिले में नव पदस्थापित जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को कार्यग्रहण किया। निवर्तमान जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने उन्हें कार्यभार सौंपा।इस मौके पर जिला कलक्टर सिहाग ने कहा कि यहां के अधिकारियों, नागरिकों से संवाद से जो यहां की आवश्यकताएं और प्राथमिकताएं सामने आएंगी, उन पर फोकस कर काम किया जाएगा। जो बेहतर कार्य यहां हो रहे हैं, वे निरंतर रहेंगे तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का उनका प्रयास रहेगा।इस मौके पर एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम राहुल सैनी, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, निर्वाचन तहसीलदार गुलाम नबी, नरेंद्र सिंह राठौड़, रघुनंदन शर्मा सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिला कलक्टर का स्वागत किया। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा जाहिर की। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सिहाग को उनके जन्मदिन की भी शुभकामनाएं दीं।उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2012 बैच के अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग इससे पहले करौली और झालावाड़ में जिला कलक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने उदयपुर, डूंगरपुर, अलवर, भरतपुर जिलों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।