चूरू । उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की प्रेरणा से बरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन मल ने एक ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर अटल संजीवनी बैंक के लिये बउीव मनोज शर्मा को भेट किया। इस अवसर पर अटल संजीवनी बैंक के संयोजक डॉ वासु चावला ने बताया कि अटल संजीवनी बैक में उपनेता प्रतिपक्ष की प्रेरणा से लगातार भामाशाहो द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन कैन्सट्रक्टर भेट किये जा रहे हैं जिससे हर जरूरत मंद की मदद की जा रही है । इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण ने मानवता की सेवा के लिये भामाशाह कुंदन मल की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक पदम् सिंह ,मंडल महामंत्री चंद्र प्रकाश शर्मा,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलादयक्ष अख्तर खान ,आई टी संयोजक अशोक तंवर,युवा मोर्चा के मदन गोपाल बालान आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।