जरूरतमंदों को राशनकिट वितरित कर पं. नेहरू को दी श्रद्धांजलि

0
544

सभापति पायल सैनी ने गाडिया लुहारों को किया राशन वितरण, चाचा नेहरू को किया नमन

चूरू। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं देष में पंचायति राज लाने वाले पण्डित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर गुरूवार को नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने उन्हे नमन करते हुए कहा कि चाचा नेहरू का नाम भारत को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों की अग्रीम पक्ति में आता है। सभापति पायल सैनी गुरूवार को चाचा नेहरू की पुण्यतिथि पर महाराणा प्रताप के वंषज कहे जाने वाले गाड़िया लुहारों की बस्ती में उनके बीच पहुंचकर उनके हाल-चाल जाने और कोरोना काल के कारण प्रभावित हुए उनके दैनिक मजदूरी के कार्य के मध्यनजर सभी परिवारों को रशन के कीट प्रदान किये और कहा कि इन्दिरा रसोई में पहुंचकर आप सभी परिवार के लोग दोनों समय निषुल्क खाना खा सकते है। प्रदेष के मुख्यमंत्री अषोक गहलोत द्वारा आगामी 08 जून तक यह व्यवस्था जरूरतमंदों के लिए की गई है। इस दौरान उन्होने कहा कि पण्डित जवाहर लाल नेहरू भारत के ही नही सम्पूर्ण विष्व के सर्वमान्य नेता थें। उन्होने कहा कि राजस्थान को उन पर अतिरिक्त गर्व इस बात को लेकर भी है कि भारत में पंचायति राज की स्थापना पण्डित नेहरू ने चूरू के पडौसी जिले नागौर में 02 अक्टूबर 1959 में की थी, उनकी पुण्यतिथि पर भारत निर्माण में भागीदारी निभाने की प्रतिबद्धता को हम दौहराते है। उन्होने कहा कि आज जो भारत हम देख रहे है एसकी बुनियाद भी पण्डित नेहरू ने रखी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here