कोविड वैक्सीनेशन के लिए आमजन में दिख रहा उत्साह

0
485

चूरू । गढ़ परिसर सिटी डिस्पेंसरी में आज कोविड कोवेक्सीन लगाने का आमजन में उत्साह।सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस नेता जमील चौहान ने डोज़ लगाकर कहा ,इस वक़्त देश व प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते यह टीका लगाना जरुरी है, इससे शरीर की पावर कैपिसिटी बढ़ती है ।चौहान ने कहा राज्य सरकार व जिला प्रशासन के नियमो को मानते हुवे आमजन को लोकडाउन की पालना की जाय ,इस महामारी से बच्चने का प्रथम उपाय यही है।पी एच सी प्रभारी डॉ अनीश कुरेशी ने कहा वैक्सीन लगाने के लिये आमजन में अब काफ़ी उत्साह है ,हर उम्र के व्यक्ति लगाने के लिये आ रहे हैं।आज 45 वर्ष से ऊपर वाले 80 व्यक्तियों ने लगाई।इस अवसर पर हेल्थ सुपरवाइजर मुकेश प्रजापत, ए एन एम प्रवीण देवी,ए एन एम मीना ,अंजुम देवी,सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका सोनी, इक़बाल रुकनखानी ने सहयोगी भागीदारी निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here