विधायक बुडानिया ने अधिकारियों के साथ कोविड-19 प्रबंधन पर किया विचार-विमर्श

0
416

चूरू। तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया ने सोमवार को कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड-19 प्रबंधन की समीक्षा की और विधायक निधि सहित विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोविड-19 की जांच, उपचार एवं प्रबंधन को लेकर किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा जिले में कोविड-19 से लड़ने के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में हम सभी को मिलकर ही काम करना होगा, तभी हम इस महामारी को हरा पाएंगे। इस दौरान उन्होंने अपने विधायक कोष से किये जा रहे कार्यो के बारे में समीक्षा की और तारानगर क्षेत्र में किए जा रहे कोविड प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने तारानगर में दवाओं की उपलब्धता को लेकर चर्चा की तथा सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा से सभी दवाओं की समुचित उपलब्धता के लिए कहा। उन्होंने कहा कि डोर टू छोर सर्वे में जिन मरीजों को खांसी-बुखार के लक्षण पाए जाते हैं उनका सैंपल करवाएं तथा मेडिकल किट का वितरण सही ढंग से किया जाना सुनिश्चित करें। विधायक ने कहा कि कोरोना से तीसरी लहर की आशंका के बीच हम सभी को अभी से ही तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि बाद में किसी प्रकार के संसाधनों के अभाव से हमें दो-चार नहीं होना पड़े। उन्होंने बताया कि वे वीसी आदि माध्यमों से लगातार तारानगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से जुड़े हुए हैं तथा लगातार इस बारे में लोगों को जागरुक करते हैं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग कही पालना करें और अनावश्यक घरों से नहीं निकलें। इस दौरान एडीएम पीआर मीना, सीईओ सत्तार खान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा एवं सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here