स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एनएसयूआई ने निकाली तिरंगा यात्रा

0
1921

चूरू। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर चूरू जिला एनएसयूआई की ओर से प्रदेश कांग्रेस सचिव मानवेंद्र बुडानिया के नेतृत्व मे छात्र व युवाशक्ति ने इन्द्रमणी पार्क से षहीद स्मारक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें शामिल हुये। इस दौरान युवाओं ने जमकर देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाये और यात्रा के साथ वाहन रैली भी निकाली गई।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव मानवेंद्र बुडानियां ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारंे बुजुर्गाे ने जेलो में यातना सहकर आजादी दिलायी है। हम भारत के तिरंगे की शान को कम नहीं होने देंगे। बुडानियां ने कहा कि भाजपा के राज में लोकतंत्र व देश की एकता व अखण्डता के सामने खतरा पैदा हो गया है। इसलिये राहुल गांधी की अगुवाई मंे सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगे। जिसके लिये युवाओं को सजग होना आवष्यक है। तिरंगा यात्रा को समर्थन देते हुये वरिष्ठ नेता व पीसीसी सचिव रियाजत खान ने युवाओं की इस तिरंगा यात्रा को अनुकरणीय बताया। खान ने कहा कि वार्ड व गांव-गांव तक ऐसी तिरंगा यात्रा निकालनी चाहिये। इससे आपसी भाईचारा और प्रेम को बढ़ावा मिलेगा। खान ने मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामानंद न्यौल ने रैली को सफल बनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। यात्रा में कांग्रेस नेता सुबोध मासूम, महेश मिश्रा, रतनलाल जांगिड, अनिल भाकर, सचिन कस्वां, महबूब खान, किशन, याशिका, विशाल बाल्मिकी, राकेश प्रसाद, अमन अदलान, तौफिक खान, अली हसन, आदिल गौरी, सचिन कस्वां, दयानंद कस्वां, उम्मेद रिणवां, वाशिद, राजाखान, साहिल खान, यशपाल राठौड, इरफान, अनिल बुडानियां, चन्दगीराम, चैनसिंह राठौड, मनीष कुमावत, आदिल खान सहित सैकडों एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here