चूरू में जारी है जन जागरूकता और छिडकाव का अभियान

0
338

चूरू। चूरू नगरपरिषद की टीम द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से लोगो को बचाव हेतु जागरूक करने के लिये नगरपरिषद सभापति पायल सैनी और आयुक्त हेमाराम चैधरी द्वारा गठित टीमो द्वारा अवकाष के दिनो में भी शहर के समस्त वार्डो में हर गली और हर घरों में जन जागरूकता के पैम्पलेट चस्पा किये जा रहे है वहीं लोगो को पैम्पलेट वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है तो हर वार्ड में आटो रिक्षाओ में लगे आडियो के माध्यम से भी जागरूकता का कार्य युद्धस्तर पर जारी है तो वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टरो एवं स्प्रे मषीनो के माध्यम से नियमित रूप से समस्त सरकारी कार्यालयो, सार्वजनिक स्थानो तथा वार्ड वाईज हाईपोक्लोराईड का छिडकाव नगरपरिषद द्वारा गठित टीमो द्वारा नियमित रूप से जारी है। नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी ने बताया कि शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित खुले मिलने वाले सरकारी कार्यालयो, पुलिस कोतवाली में तथा किसी भी वार्ड से मांग आने पर तत्काल टीम को भेजकर हाईपोक्लोराईड का छिडकाव करवाया गया। उन्होने बताया कि इसके लिये नगरपरिषद में कन्ट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया गया है जिसका नम्बर 01562-250318 है जहां कोई भी अपनी षिकायत और मांग दर्ज करवा सकता है। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि फिलहाल मास्क और दो गज की दूरी ही कोरोना की चैन को तोडने में सहायक होगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here