मुख्य बाजारों का किया निरीक्षण, दो दुकानों का किया सीज

0
529

हनुमानगढ़।(हिमांशु मिढा) रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान आज प्रशासन व पुलिस अधिकारी एवं नगर परिषद द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन मुख्य बाजार का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार दानाराम मीणा के नेतृत्व में निरीक्षण टीम ने स्थानीय सब्जी मंडी में दुकानों का निरीक्षण किया।इस दौरान टीम मेम्बर्स ने दुकानदारों को समझाइश की तथा कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिए सरकार द्वारा जरी गाइडलाइन के बारे में जागरूक भी किया। दुकानदारों को मास्क आवश्यक रूप से पहनने की सलाह दी साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कडाई से करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना नही करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए निरीक्षण टीम ने दो दुकानों को सीज कर दिया।निरीक्षण टीम में तहसीलदार के साथ नगर परिषद के सहायक अभियंता प्रेमदास नायक, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिरव, एसबीएम प्रभारी भारत भूषण शर्मा सहित पुलिस विभाग का जाब्ता मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here